Monday, June 17, 2013

क्या हिन्दू विरोधी होना ही धर्मनिरपेक्षता है ??

क्या हिन्दू  विरोधी होना ही धर्मनिरपेक्षता  है ?? आज कल जो देश में हो रहा है उसे देख कर तो यही लगता है। कांग्रेस के द्वारा शुरू हुआ धर्मनिरपेक्षता का छदम आन्दोलन इन मौकाप्रसत राजनीतज्ञों द्वारा सफल हो रहा है।
 जरा आप सोचिये ! मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही कौन सा सारे मुस्लमान मार दिए जायेंगे या मुस्लिमओं को दी जा रही सारी सुविधाएँ वापिस हो जाएँगी, कांग्रेस बस मुसलमानों को डरा कर उनका वोट हासिल करना चाहती है ताकि देश को अगले ५ साल तक लूट सके।यदि ये होता तो मुसलमानों ने गुजरात अब तक छोड़ दिया होता.  

जरा आप सोचिये ! १० साल हो गए कांग्रेस राज को, कांग्रेस ने कौन सा देश को नहीं लूटा है , इतने घोटाले हुए की , कांग्रेस के हर मंत्री ने हर विभाग में घोटाले किये हैं, ये नहीं के बीजेपी  ने घोटाले नहीं किये , बीजेपी ने ताबूत  घोटाला , तहलका कांड किया पर कांग्रेस ने तो CWG, 2G, CoalGate, MNREGA, NRHM... घोटाले किया और इनका आकर लाखों करोड़ों में है.

जरा आप सोचिये ! आखरी बार आपने कब पढ़ा था के जमाखोर या ब्लैक करने वाले के गोदामों पर छापे पड़े , क्योंकि ये कांग्रेस के पक्ष में हैं , वरना महंगाई इतना न बढती और  धर्मनिरपेक्ष होने की इतनी बड़ी कीमत न चुकानी पड़ती।

No comments:

Post a Comment